मध्य प्रदेश में स्कूल कॉलेज नहीं खोले जाएंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह - MP NEWS

भोपाल
। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में अभी दोबारा लॉकडाउन की कोई योजना नहीं है। श्री चौहान ने आज प्रदेश में #COVID19 की स्थिति व रोकथाम की समीक्षा की। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है। आमजन कोरोना से बचाव के सभी आवश्यक उपाय अपनाएं। इसमें एनजीओ भी सहयोग करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विवाह आयोजनों में लोगों की संख्या सीमित रहे और सभी सुरक्षा उपायों का पालन हो। सिनेमाघर अभी पूर्व व्यवस्था के अनुसार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। स्कूल-कॉलेज अभी नहीं खोले जाएंगे। 

शिक्षा विभाग स्कूल-कॉलेज खोलने की तैयारी कर चुका है 

UGC की गाइड लाइन के अनुसार मध्यप्रदेश में कॉलेज खोले जाने हैं। नियमित कक्षाएं संचालित करने के लिए गाइडलाइन जारी हो चुकी है। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश की ओर से भी तैयारियां की जा चुकी है। इधर माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इस साल किसी भी क्लास को जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग में नियमित कक्षाओं के लिए प्रस्ताव शासन के पास भेज दिया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!