JEE MAIN 2020 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज़ है। National Testing Agency (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। फाइनल ग्रीन सिग्नल मिलते ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसी के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
JEE MAIN EXAM में अच्छी रैंक लाने के लिए क्या करें
JEE मेन परीक्षा का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाता है। पहली परीक्षा जनवरी और दूसरी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जाती है। स्टूडेंट्स दोनों ही परीक्षाएं दे सकते हैं। जिस परीक्षा में अच्छा स्कोर हासिल होता है, रैंकिंग के लिए उसे ही बेस्ट माना जाता है।
JEE MAIN EXAM के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए
जो कैंडिडेट्स साल 2019-20 में आवश्यक विषयों के साथ 12वीं (हायर सेकेंडरी- इंटरमीडिएट) परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, या साल 2021 की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे कैंडिडेट्स JEE MAIN जनवरी, 2021 सत्र के लिए योग्य होंगे।
HOW TO REGISTRATION JEE MAIN 2021
सबसे पहले jeemain.nta.nic.in पर लॉगइन करें।
होमपेज पर JEE मेन जनवरी 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
नया पेज खुलेगा, जिसमें कैंडिडेट्स को अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज कर रजिस्टर करना होगा।
इसके बाद कैंडिडेट्स को अपने लॉगइन क्रेडेंशियल प्राप्त हो जाएंगे।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर कर फोटो, साइन की स्कैन इमेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करना होगा।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा।