जबलपुर में पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त, धरना-प्रदर्शन पर रोक - JABALPUR NEWS

जबलपुर
। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर के सभी पुलिस कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी है। सिपाही से लेकर टीआई तक सभी की पूर्व में स्वीकृत छुट्टियां निरस्त कर दी गई है एवं दिनांक 5 नवंबर तक किसी भी कर्मचारी को अवकाश पर जाने की अनुमति नहीं है। 

दरअसल, ग्वालियर जिले में उपचुनाव के बंदोबस्त के लिए ग्वालियर से लगभग 1000 पुलिस कर्मचारी भेजे गए हैं। इसके चलते जबलपुर में पुलिस की कमी पड़ गई है। यही कारण है कि पुलिस अधीक्षक ने जबलपुर में कानून और व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए सभी पुलिस कर्मचारियों के अवकाश निरस्त कर दिए हैं। 

इसके अलावा एसपी जबलपुर ने पुलिस कर्मचारियों का बढ़ा दिया है। कर्मचारी रात 12:00 बजे ड्यूटी से घर जाएंगे और सुबह 9:00 बजे वापस ड्यूटी पर आ जाएंगे। इलाकों में गस्ती के लिए सुरक्षा बल का उपयोग किया जा रहा है। डायल 100 वाहन में ड्राइवर के साथ एक आरक्षक को तैनात किया गया है। कलेक्टर ने पुलिस बल की कमी को देखते हुए जबलपुर में किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !