JABALPUR में दोहरा हत्याकांड: मां-बेटे की लाश खून से लथपथ मिली - MP NEWS

जबलपुर।
मप्र के जबलपुर शहर में महिला व उसके बेटे की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई। देर सुबह तक मां-बेटे घर से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को शंका हुई, जिन्होने घर के अंदर जाकर देखा तो मां-बेटा खून से लथपथ हालत में मृत पड़े है। शरीर पर गहरी चोट के निशान है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाते हुए आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है   

पुलिस के अनुसार ग्राम पड़ाव बेलखाड़ू निवासी गेंदाबाई चौबे 85 वर्ष व उनका बेटा मुन्नालाल चौबे 62 वर्ष एक ही घर में रहते है जो बीती रात 9 बजे के लगभग खाना खाकर सो गए इस दौरान घर के अंदर घुसे बदमाशों ने गेंदाबाई व उनके बेटे मुन्नालाल की धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी आज मंगलवार को सुबह 7.30 तक मां-बेटे जब घर से बाहर नहीं आए तो आसपास के लोगों को संदेह हुआ, उन्होने मुन्नालाल को आवाज लगाई लेकिन कोई जबाव नहीं मिला, जिसपर घर के अंदर जाकर देखा तो चीख पड़े, गेंदाबाई घर के अंदर खून से लथपथ हालत में पड़ी थी तो मुन्नालाल घर के पीछे पड़ा है, जिनके शरीर पर गंभीर चोटों के निशान दिखाई दे रहे है 

पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि मुन्नालाल गांव में अवैध रुप से गांजा बेचने का कारोबार बड़े पैमाने पर करता रहा, जिसके घर में दूर दूर से लोग गांजा खरीदने के लिए आते रहे, वहीं गांव में अन्य लोग भी गांजा बेचते रहे, क्योंकि मुन्नालाल का गांजा अच्छी किस्म का रहता था तो उसके यहां ज्यादा भीड़ होती रही, जिससे दूसरे कारोबारियों ने घटना को अंजाम दिया है पुलिस को जांच के दौरान कमरे से बाड़ी तक खून व घसीटने के निशान मिले है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि मुन्नालाल का हत्यारों से विवाद भी हुआ है जिन्होने हमला करने के बाद मुन्नालाल को घसीटा और घर के पीछे ले जाकर छोड़ दिया हमलावरों को पकडऩे के लिए पुलिस अधीक्षक ने दस हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!