JABALPUR-INDORE एक्सप्रेस का नया टाइम टेबल - MP NEWS

इंदौर
। जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस अब 1 दिसंबर से नए समय पर चलेगी। रेल प्रवक्ता के अनुसार यह गाड़ी जबलपुर से शुरू होगी और इंदौर पहुंच कर वापस आएगी। जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस जबलपुर से रात 11:30 बजे रवाना होगी और सुबह करीब 10:00 बजे इंदौर पहुंचेगी। जबकि इंदौर से करीब 7:30 बजे रवाना होगी और सुबह 6:00 बजे जबलपुर लौट आएगी।

ट्रेन नंबर 02292, दिनांक 1 दिसंबर से जबलपुर से रात 11:30 बजे रवाना होगी और 
7:30( सुबह) बजे बेरछा
8:00 ( सुबह )बजे मक्सी 
8:32  ( सुबह) बजे देवास और
9:35 ( सुबह) बजे इंदौर पहुंचेगी

जबकि ट्रेन नंबर 02291, दिनांक 2 दिसंबर से इंदौर से शाम 7:30 बजे रवाना होगी और 
7:56 (शाम) पर देवास 
8:48 (शाम) पर मक्सी 
9:06 (शाम) पर बेरछा और
5:40 (सुबह) पर अगले दिन जबलपुर पहुंचेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!