INDORE अपर कलेक्टरों के प्रभार बदले, पढ़िए कौन किस ब्रांच का इंचार्ज बना - MP NEWS

Bhopal Samachar
0
इंदौर।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य पुन: कार्य विभाजन किया है। जारी आदेशानुसार अपर कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल को अनुभाग जूनी इंदौर और महू के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत अपील, धार्मिक न्यास, लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम, दाण्डिक थाना क्षेत्र जूनी इंदौर, रावजी बाजार, भंवरकुआ, तुंकोगंज, एमजी रोड़, सेन्ट्रल कोतवाली, महू, किशनगंज मानपुर, बड़गोंदा, सिमरोल का दायित्व सौंपा है। 

इसी प्रकार कलेक्टर ने अपर कलेक्टर पवन जैन को अनुभाग बिचौली हप्सी और सांवेर के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत अपील, धार्मिक न्यास, लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम, दाण्डिक थाना क्षेत्र संयोगितागंज, पलासिया, छोटी ग्वालटोली, आजाद नगर, तेजाजी नगर, सांवेर, शिप्रा, चंद्रावती गंज का दायित्व सौंपा है।

कलेक्टर ने अपर कलेक्टर (विकास) श्री हिमांशु चंद्र को ग्रामीण विकास के साथ अनुभाग कनाड़िया और देपालपुर के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत अपील, धार्मिक न्यास, लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम, दाण्डिक थाना क्षेत्र विजयनगर, एमआईजी, लसूड़िया, खजराना, तिलकनगर, कनाड़िया, देपालपुर, बेटमा, गौतमपुरा का दायित्व सौंपा है। 

इसी प्रकार कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर को अनुभाग राऊ, मल्हारगंज और हातोद के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत अपील, धार्मिक न्यास, लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम, दाण्डिक थाना क्षेत्र राऊ, द्वारकापुरी, अन्नपूर्णा, चंदननगर, राजेन्द्र नगर, मल्हारगंज, सदर बाजार, एरोड्रम, पढ़रीनाथ, छत्रीपुरा, बाणगंगा, सराफा, गांधीनगर, हिरानगर, परदेशीपुरा, हातोद का दायित्व सौंपा है।

इसी प्रकार कलेक्टर ने अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा को आबकारी विभाग और परिवहन विभाग का दायित्व सौंपा गया है। पेयजल शाखा, राहत, चरित्र सत्यापन, मानव अधिकार, रोगी कल्याण समिति, आपदा प्रबंधन, सतकार, होमगार्ड, केन्द्रीय जेल, जिला जेल, हिन्दू मैरेज ऐक्ट आदि का दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर ने अपर कलेक्टर श्रीमती कीर्ति खुरासिया को अनुभाग खुड़ैल के अंतर्गत मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता, पंचायत राज अधिनियम, नगर पंचायत एवं नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत अपील, धार्मिक न्यास, लोक सेवा ग्यारंटी अधिनियम, दाण्डिक थाना खुड़ैल का दायित्व सौंपा है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!