इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के हीरानगर थाना में एक युवती ने डमरु उस्ताद चौराहा निवासी युवक के खिलाफ प्यार में धोखा धमकी का आरोप लगाया है। 30 साल की युवती का आरोप है कि युवक ने उसे कुछ साल लिव इन में पत्नी बनाकर रखा।
जब शादी की बारी आई तो उससे पल्ला झाड़ लिया। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए उसने धमकाया भी। हीरानगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर डमरु उस्ताद चौराहा स्थित बाबा रामदेव मंदिर के सामने रहने वाले गोलू नाम के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। महिला ने बताया कि आरोपी ने उसे झांसे में लिया। कुछ साल तक लिव इन में रखा।
वे दोनों न्यू गौरी नगर में रहे, लेकिन जब शादी की बारी आई तो आरोपी ने मना कर दिया। उससे मारपीट की। गले पर चाकू रखकर धमकी भी दी है। कहा है कि अब शादी नहीं करेगा। आखिरकार वह इंसाफ के लिए पुलिस के पास पहुंची है। रविवार देर रात पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।