पुराने भोपाल के गैरेज में आग, आधा दर्जन गाड़ियां राख - BHOPAL NEWS

भोपाल
। पुराने भोपाल क्षेत्र के कबाड़खाना स्थित एक गैरेज में आग लग गई। इस हादसे में करीब 8 गाड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो गई। किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। करीब 6 से अधिक फायर ब्रिगेड ने डेढ़ घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान पूरे इलाके में दहशत पसरी रही।

कबाड़ खाने के फायर कर्मचारी फरीद ने बताया कि सुबह 10:45 पर आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद कबाड़ खाना, छोला और फतेहगढ़ फायर स्टेशन से गाड़ियां बुलाई गई। सलमान नाम के व्यक्ति के गैरेज के बाहर एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है, जिसमें भरा आयल वहां रखी गाड़ियों पर फैल गया। 

शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। ऐसे में आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक मेहनत करनी पड़ी। हालांकि, आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है

निरंतर बिजली सप्लाई होने के कारण ट्रांसफार्मर में बहुत ज्यादा हीट होती है। इससे आग लगने का खतरा रहता है। इसी हीटिंग को कम करने के लिए ट्रांसफार्मर में ऑयल भरा जाता है। ऑयल ट्रांसफार्मर के तापमान को नियंत्रित करता है। शार्ट सर्किट और लीकेज होने के कारण इस में आग लग जाती।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !