BHOPAL में छठ पूजा की तैयारियां पूरी, पढ़िए कहां-कहां क्या-क्या होगा - MP NEWS

भोपाल
। भोजपुरी समाज के नागरिक सामूहिक रूप से छठ महापर्व मनाएगा। भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि भोजपुरी समाज का चार दिवसीय छठ पूजा महापर्व नहाए खाए के साथ शुरू होगा। मंगलवार को महर्षी पतंजलि परिसर गांधीनगर मैं छठ पूजन हेतु नया कुंड का निर्माण नगर निगम के सहयोग से किया गया। वही दूसरा कुंड बीडीए कॉलोनी अवधपुरी में किया गया। 

18 नवंबर को नहाए खाए तथा दो दिवसीय महाप्रसाद ठेकुआ के लिए गेहूं की पिसाई निशुल्क की जाएगी। स्थान शनि मंदिर प्रांगण कमला पार्क समय दोपहर 12 बजे, 19 नवंबर खरना, 20 नवंबर डूबते हुए सूर्य को पूजा-अर्चना के उपरांत कमर भर पानी में खड़े होकर डूबते हुए सूरज भगवान को ठेकुआ पकवान एवं ऋतु फल बांस के सूखे में सजाकर अक्षत दीप धूप जल से सामूहिक रूप से अर्ध्य अर्पित करेंगे। सभी व्रतधारी 21 नवंबर को पारण उगते हुए सूर्य देव को अर्ध्य अर्पित कर छठ पूजा महाव्रत का समापन होगा।

आगामी 20 नवंबर भोजपुरी एकता मंच के तत्वावधान में शीतल दास की बगिया एवं वर्धमान सनसेट पार्क छठ घाट पर आयोजन किया जाएगा। इसमें 2100 दीपों का दीपदान घाट पर मास्क का वितरण एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था रहेगी डॉक्टर की टीम भी रहेगी जो घाट पर आने वाले व्यक्तियों का थर्मल स्कैनिंग की जाएगी घाट पर प्लास्टिक निषेध रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित रहे कुंवर प्रसाद, सत्येंद्र द्विवेदी, आशीष प्रजापति, एहसान खान, शैलेंद्र सिंह, तथा नगर निगम के कर्मचारीगण मौजूद थे।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !