भोपाल। गुरु नानक जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक एवं मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा ने घोषणा की है कि भोपाल की ईदगाह हिल्स इलाके को 'गुरु नानक टेकरी' के नाम से पुकारा जाएगा।
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर एवं भाजपा नेता श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भोपाल की ईदगाह हिल्स इलाके में कोई ईदगाह नहीं है जबकि 500 साल पहले गुरु नानक देव जी यहां आए थे। इसलिए इस स्थान का नाम ईदगाह हिल्स से बदलकर श्री गुरु नानक टेकरी किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि ईदगाह हिल्स को गुरु नानक टेकरी के नाम से पुकारा जाए।
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद का नया नाम नर्मदा पुरम होगा
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदा पुरम किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि होशंग शाह एक लुटेरा था। उसने इस शहर पर हमला किया और यहां के मंदिरों को नुकसान पहुंचाया। मध्यप्रदेश शासन ने नर्मदा पुरम संभाग बनाया है। अब होशंगाबाद जिला मुख्यालय का नाम बदलकर नर्मदा पुरम कर दिया जाएगा।
30 नवम्बर को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here