मप्र में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल संचालन से संबंधित आदेश, नई गाइडलाइन 28 nov 2020 - MP NEWS

भोपाल
। प्रमोद सिंह उप सचिव म.प्र.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग, भोपाल के हस्ताक्षर से दिनांक 28/11/2020 को एक नया आदेश जारी किया गया है। जिसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों का संचालन 31 दिसम्बर 2020 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में लिखा है किविभागीय समसंख्यक आदेश दिनांक 12.11.2020 द्वारा कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाएं दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक बंद रखे जाने एवं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु माता-पिता/अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय में आने की अनुमति प्रदान की गई थी। 

  • कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 12.11.2020 के आदेश के अनुक्रम में राज्य शासन एतद् द्वारा निम्नानुसार निर्देश जारी किया जाता है:
  • कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे। पूर्व में दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप डिजिटल मोड से कक्षायें चालू रहेगी। 
  • कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के शंका-समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूरे निर्धारित समय तक के लिए खुले रहेंगे। 

  • शंका समाधान एवं मार्गदर्शन के लिए विद्यालय विद्यार्थियों को इस रीति से आमंत्रित कर सकेगा कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या एक साथ अधिक न हो ताकि एस.ओ.पी. का पालन किया जा सके। 
  • विद्यार्थी माता-पिता/अभिभावक की सहमति से ही स्कूल आयेगा। 
  • समय-समय पर जारी विभागीय आदेश अनुसार ऑनलाईन अध्यापन की गतिविधियां जारी रहेंगी। 

  • समस्त स्कूलों में शैक्षणिक तथा गैर शैक्षणिक स्टॉफ शत-प्रतिशत उपस्थित होंगे। 
  • छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय के छात्रावास को खोले जाने की अनुमति नही होगी। 
  • स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार द्वारा जारी किये गये स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी/गाईड लाईन का पालन अनिवार्य होगा। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !