mp corona helpline number - मध्यप्रदेश कोरोना हेल्पलाइन नंबर

madhya pradesh corona (covid-19) helpline number

भोपाल। कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर के लिये सम्पूर्ण प्रदेश में 1075 नम्बर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर से लोगों को यह पता चल जाएगा कि किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं। सहायता केंद्र के कारण उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा।

Get information on empty beds in hospitals (covid center) in MP

यदि आप अपने जिले के अलावा किसी दूसरे जिले में कोविड संबंधित कोई जानकारी या कोविड केयर सेंटर अस्पताल में कितने बेड उपलब्ध है, इसकी जानकारी चाहिये तो वह उस जिले के कोड नम्बर के साथ 1075 नम्बर जोड़कर कॉल कर जानकारी ले सकता है। जैसे भोपाल के लिए 0755-1075

किन्तु यदि किसी को अपने जिले के ही कोविड कमाण्ड सेंटर से जानकारी लेना हो तो वह सीधे 1075 डायल कर जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह नम्बर लेण्डलाइन एवं मोबाइल दोनो के लिये उपलब्ध रहेगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!