मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार फिर टल गया, दंगल में दांव पेंच जारी / MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार एक बार फिर टल गया। सत्ता के दंगल में दावेदारों के दांव पेच लगातार जारी है। शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरोत्तम मिश्रा और शिवराज सिंह विरोधियों का पावरफुल एलाइंस के बीच तनातनी लगातार जारी है। हालात यह है कि दिल्ली भी परेशान हो गई है। माना जा रहा था कि 2 जून को मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा परंतु अब इसकी उम्मीद कतई नहीं है। अगली डेट क्या होगी फिलहाल अनुमान लगाना गलत होगा।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एमपी में 2 जून को कैबिनेट विस्तार तय था। प्रदेश स्तर पर संभावित मंत्रियों की सूची भी तैयार हो चुकी थी। प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री से चर्चा के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी टीम के नए चेहरों के नाम फाइनल किए थे। बताया जा रहा है कि पुरानी टीम के ज्यादातर लोगों का नाम नई सूची में शामिल है।

बता दें कि राज्य में कमलनाथ सरकार के पतन के बाद चौहान ने 23 मार्च को अकेले मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। देशव्यापी लॉकडाउन के कारण इसके 29 दिन बाद 21 अप्रैल को पांच सदस्यीय मंत्रिपरिषद ने शपथ ली थी। मंत्रिपरिषद में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के दो मंत्री तुलसी सिलावट एवं गोविन्द सिंह राजपूत शामिल हैं।

कैबिनेट विस्तार में 22 से 24 मंत्री बनाये जा सकते हैं, जिनमें से करीब 10 मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमे के हो सकते हैं। मंत्रिमंडल के विस्तार में जिन भाजपा विधायकों को जगह मिल सकती है, उनमें पूर्व मंत्रीगण गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह एवं यशोधराराजे सिंधिया शामिल हैं।

02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

जब खून लाल है तो नसों का रंग नीला क्यों होता है
इंदौर में व्यापारी के गोदाम से नोटों से भरे बोरे,1 ट्रक 4 गाड़ियां भरकर गुटखा बरामद
MP BOARD 10th-12th EXAM RESULT कब आएगा, यहां पढ़िए
पालतू कुत्तों की पूंछ क्यों काट दी जाती है, क्या कोई साइंस है या बस देखा-देखी
1 जून से 12 ट्रेनें ग्वालियर में रुकेंगी, टाइम वही लेकिन नंबर बदल गया है
हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए गाइडलाइन
शिवराज सिंह की संभावित कैबिनेट में कितने कांटे, आइए गिनते हैं
जबलपुर में DTH की छतरी ने ली महिला की जान
बर्फ ठंडी होती है, फिर उसमें से भाप क्यों निकलती है
ड्रग इंस्पेक्टर के खिलाफ जबलपुर की मेडिकल स्टोर्स बंद, सस्पेंड करने के बाद भी नहीं खुली
कोरोना तक प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे, मिडिल-HSS स्कूल सितंबर से: बाल आयोग
बिजली बिलों के संबंध में सीएम शिवराज सिंह चौहान की घोषणाएं
किस प्रकार के लॉटरी या चिटफंड अपराध की श्रेणी में आते हैं, यहां पढ़िए
मध्य प्रदेश चुनाव की घोषणा: राज्यसभा की 3 सीटों के लिए
बैंक वाले चेक के पीछे सिग्नेचर क्यों करवाते हैं, जबकि वहां सिग्नेचर मार्क नहीं होता
ग्वालियर में एकता और बॉबी की प्रताड़ना से त्रस्त 12वीं के छात्र ने सुसाइड कर लिया
मध्य प्रदेश के 41 जिलों में 10 से ज्यादा पॉजिटिव, टोटल 8283
आम रास्ते में रुकावट पैदा करने वाले के खिलाफ किस धारा के तहत FIR दर्ज होती है

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!