मुरैना में धौलपुर से आ रहा है कोरोना, दतिया कोरोना मुक्त, मध्य प्रदेश की ग्रोथ रेट सबसे कम / MP CORONA NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोनावायरस के संक्रमण की रिपोर्ट देखकर संतुष्ट है। उन्होंने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण की ग्रोथ रेट पूरे देश में सबसे कम है। सरकारी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दतिया कोरोनावायरस से पूरी तरह से मुक्त हो चुका है। इसके अलावा यह भी पता चला है कि राजस्थान के धौलपुर से मुरैना में कोरोनावायरस आ रहा है। मुरैना प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए व्यापक इंतजाम करने के लिए कहा गया है।

कोरोनावायरस: भारत के किस राज्य में कितनी ग्रोथ रेट

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति निरंतर धीमी होती जा रही है। मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है, जबकि गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10, राजस्थान की 2.31, महाराष्ट्र की 2.96, पश्चिम बंगाल की 3.23, उत्तरप्रदेश की 3.82 तथा तमिलनाडु की 4.21 प्रतिशत है। भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.63 प्रतिशत है। अब हमें कोरोना की प्रदेश में पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ना है। 

इलाज में थोड़ी सी भी लापरवाही के लिए कड़ा दंड दिया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सख्त निर्देश दिए कि यदि किसी भी अस्पताल में कोविड मरीज के इलाज में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा, कड़ी कार्रवाई होगी। हमें एक-एक कोरोना मरीज की जान बचाना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान और प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ला उपस्थित थे।

दतिया COVID-19 मुक्त हुआ 

दतिया जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ कोरोना के 20 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दतिया जिला अब पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो गया है। इसी प्रकार अलीराजपुर एवं उमरिया जिले भी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

पूरे फर्स्ट कॉन्टेक्ट ट्रेस करें

छिंदवाड़ा जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ कोरोना के 11 नए पॉजीटिव प्रकरण आए हैं।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि संक्रमित व्यक्तियों के सभी फर्स्ट कॉन्टेक्ट की ट्रेसिंग करवाकर उनकी जाँच की जाए। 

धौलपुर आने-जाने से संक्रमण का खतरा

मुरैना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ 23 नए कोरोना प्रकरण आए हैं। जिले के सीमा पार के राजस्थान के जिले धौलपुर में संक्रमण अधिक है तथा वहाँ आने-जाने से मुरैना में संक्रमण का खतरा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि इस संबंध में जनता को जागरूक किया जाए। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर संक्रमण रोकने के संबंध में सभी आवश्यक उपाय किए जाएं। 

टेस्टिंग बढ़ाई जाए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि हमें एक-एक कोरोना मरीज की जल्दी पहचान कर उनका इलाज करना है, जिससे प्रदेश में कोरोना से एक भी मृत्यु न हो। इसके लिए प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए। वर्तमान में प्रदेश में 23 लैब टेस्टिंग कर रही हैं। हमारी टेस्टिंग क्षमता 6000 प्रतिदिन से अधिक है। 

23 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

100% काला रंग क्या सामान्य आंखों से देखा जा सकता है, आइए जानते हैं दुनिया की सबसे काली चीज क्या है
मजबूरी भी शौक को जन्म देती है: SUCCESS TIPS by विनय तिवारी IPS
21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन क्यों कहा जाता है
सूर्य की किरणें समुद्र में कितनी गहराई तक प्रकाश फैला सकती हैं
जबलपुर विधायक के दो बैंक खाते खाली कर गए साइबर चोर, माननीय को पता तक नहीं चला 
क्या किसी वेतन आयोग की अनुशंसा, सरकार पर पूर्ण रूप से बाध्यकारी होती है?
मध्यप्रदेश में क्या 1 जुलाई से स्कूल खुलेंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बताया
पैसेंजर ट्रेन कब से चलेंगी, तारीख घोषित, तैयारियां शुरू
कार की विंडशील्ड तिरछी क्यों होती है, जबकि बस में सीधी होती है
क्या जमानत की शर्तों का उल्लंघन अपराध है, नई FIR दर्ज हो सकती है
मध्य प्रदेश कॉलेज स्टूडेंट्स को जनरल प्रमोशन का नोटिफिकेशन
SBI में FD-RD की बजाए SBI ETF में निवेश कीजिए, दुगना ब्याज (9%) मिलेगा
MP IPS TRANSFER LIST / 19 जिलों के SP बदले / मध्य प्रदेश भापुसे तबादला सूची
SIHORA: खुले में शौच को गई महिला की हत्या
गरीबों की पैसेंजर ट्रेन बंद करने जा रहा है रेलवे बोर्ड, मध्य प्रदेश की 4 पैसेंजर लिस्ट में
MPPEB जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द, ऑफिशल नोटिफिकेशन का इंतजार
कैलाश विजयवर्गीय ने उषा ठाकुर के बारे में क्या कहा VIDEO खुद देख लीजिए
जीभ पर कड़वा स्वाद बाद में क्यों होता है जबकि मीठा पहले
इस लड़की से कोई शादी करने को तैयार नहीं था, आज मिलने के लिए अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !