Gpay: बिल पेमेंट पर ₹101 कैशबैक, लॉक डाउन ऑफर

नई दिल्ली। लॉक डाउन इंडिया के कारण पूरा बाजार बंद है। चारों तरफ एक अजीब सा माहौल है। लोग किसी तरह समय के गुजर जाने का इंतजार कर रहे हैं। कई प्रतिष्ठित लोग आम जनता में जोश भरने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी भी दिखाई दे रही है लेकिन एक बात जो 100% सच है वह यह कि हर आदमी के दिमाग में 'सावधान इंडिया' चल रहा है। इस सबके बीच गूगल के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Gpay ने एक शानदार ऑफर दिया है। यदि आप Gpay के माध्यम से अपने पेंडिंग बिल का पेमेंट करते हैं तो आपको ₹101 का कैशबैक मिलेगा।

कैसे मिलेगा कैशबैक

गूगल के मुताबिक, तीन अलग-अलग कैटिगरी इंटरनेट, इलेक्ट्रिसिटी और मोबाइल स्टैम्प पाने के लिए 3 तरीकों से बिल चुकाना होगा। गूगल पे पर दिए जा रहे इस ऑफर के तहत कैशबैक पाने के लिए नीचे दी गईं बातों का ध्यान रखें।
किसी भी इंटरनेट ब्रॉडबैंड या लैंडलाइन कनेक्शन का बिल (₹199 से अधिक) पेमेंट कीजिए। आपको 'इंटरनेट' स्टैम्प प्राप्त होगा।

कोई भी इलेक्ट्रिसिटी बिल (₹199 से अधिक) पेमेंट कीजिए। आपको 'इलेक्ट्रिसिटी' स्टैम्प प्राप्त होगा।
कोई भी मोबाइल रिचार्ज या फिर मोबाइल का पोस्टपेड बिल (₹199 से अधिक) पेमेंट कीजिए। आपको 'मोबाइल' स्टैम्प प्राप्त होगा। 
तीनों बिल पेमेंट होते ही आपको तीन तरह के स्टैंप प्राप्त होंगे और इसी के साथ आपको ₹101 का कैशबैक मिल जाएगा। 
यदि आपके पास Gpay मोबाइल ऐप नहीं है, अभी यह APP DOWNLOAD करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !