इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र के लहिया कॉलोनी के पार्क में शनिवार काे एक युवक की सिर कुचली लाश मिली है। युवक का चेहरा जला हाेने के साथ ही उसकी अंगुलियां भी कटी हुई थीं। संभवत: आरोपियों ने उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को जलाने की कोशिश की होगी।
एएसपी शशिकांत कनकने (ASP Shashikant Kanakane) ने बताया कि थाने पर सूचना दी गई थी कि रघुनंदन बाग के पार्क में झाड़ियों के पीछे एक युवक की सिर कुचली लाश पड़ी है। युवक क की पहचान मां शारदा नगर में रहने वाले तरुण कटारिया (Tarun Kataria) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भाई से विवाद के बाद वह 15 दिन पहले कहीं चला गया था। 3 दिन पहले ही वह रतलाम से वापस लौटा था।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। परिवारिक विवाद सहित कई अन्य तथ्य सामने आए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।