INCOME TAX पूर्व अधिकारी की 10 दिन पुरानी लाश नाले में मिली | INDORE NEWS

इंदौर। दिल्ली से इंदौर शादी में शामिल होने आए आयकर विभाग के पूर्व सहायक अधिकारी रामबिलास पिता मूलचंद शंखवार (Rambilas Father Moolchand Shankhawar) का 10 दिन पुराना शव शुक्रवार को कनाड़िया बायपास स्थित नाले में मिला। पुलिस को सुबह 10 बजे सूचना मिली। 

शव की हालत खराब होने के कारण उसे पहचानना मुश्किल था। बुजुर्ग की जेब में मिले दस्तावेज के आधार पर शव की पहचान रामबिलास पिता मूलचंद शंखवार निवासी सेक्टर-3 रोहिणी दिल्ली के नाम से हुई। इसके बाद इंदौर स्थित उनके संबंधियों को बुलाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। कड़नाड़िया थाना पुलिस के मुताबिक 26 फरवरी को भंडारी रिसॉर्ट में राजेश कुमार शाक्यवार के बेटे राहुल राज की शादी थी। रामबिलास शादी में शामिल होने के लिए आए थे। वे रिश्ते में राजेश के समधी हैं। वे रात करीब 12.30 बजे के बाद शादी के दिन से ही गायब थे। 

गुमशुदगी की मामले में कनाड़िया थाने में गुमशुदगी का आवेदन भी दिया गया था, तभी से पुलिस और परिजन बुजुर्ग की तलाश कर रहे थे। पुलिस को अभी मौत का कारण नहीं पता चल सका है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!