ग्वालियर। ड्यूटी पर जा रहे एक कोचिंग कर्मचारी का कार सवार चार अज्ञात बदमाशों ने अपहरण किया और कैंसर पहाड़ी पर ले जाकर उसकी मारपीट कर पटक कर भाग गए। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास की है।
केशरबाग कॉलोनी निवासी शिवम कुमार दुबे (24) पुत्र सुनील कुमार दुबे मूलत: इटावा के रहने वाले हैं और एमजीडी कोचिंग क्लासेस में जॉब करते हैं। एमजीडी क्लासेस उनके रिश्तेदार देवर्षि मिश्रा की है। कुछ दिन पहले वे होली मनाने के लिए इटावा गए थे और इटावा से बस से वापस लौटे और पैदल-पैदल बस स्टैण्ड तिराहे की तरफ जा रहे थे, तभी एक सफेद कार उनके पास रूकी और एक युवक उनके पास उतर कर आया।
वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही युवक ने उन्हें कार में धकेल दिया। कार में डालने के बाद उसमें सवार चारों युवक उन्हें जबरन कैंसर पहाडिय़ा लेकर पहुंचे और यहां पर उनकी जमकर मारपीट कर बेहोशी की हालत में छोडक़र भाग गए। मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायल को उपचार के लिए भर्ती कराकर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ अपहरण, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है