मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए ग्वालियर में बेरोजगारों का प्रदर्शन | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। 2017 से रुकी हुई मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती फिर से शुरू कराने के लिए उम्मीदवार अब सड़कों पर उतरना शुरू हो गए हैं। उम्मीदवारों के एक दल ने ग्वालियर में प्रदर्शन किया एवं सरकार से मांग की गई इसी महीने सब इंस्पेक्टर के लिए अधिसूचना जारी की जाए ताकि विश्वास किया जाएगी की सरकार ने भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन जल्द ही पूरे पूरे प्रदेश में किए जाएंगे। सरकार यदि अपने खिलाफ नारेबाजी देखना चाहती है तो हम प्रदेश के कोने-कोने में खड़े नजर आएंगे।

प्रदर्शनकारी युवाओं की मांग

1-आने वाली पुलिस भर्ती की आयु गणना 1 jan 2020 से की जाए। जिससे सभी वर्ग के बच्चे सम्मलित हो सके। कोई भी युवा परीक्षा से वंचित न हो सके।
2-प्रथम पाली मैं 1500 पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा की अधिसूचना मार्च 2020 मैं ही जारी की जाए।
3-आयु सीमा 35 वर्ष की रुकी पड़ी अधिसूचना जल्द जारी की जाए।
4-पुलिस भर्ती परीक्षा online ही करवाई जाए, जिसमे पूरी पारदर्शिता हो।
5- पुलिस भर्ती मैं मध्यप्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों का कोटा पूर्णताः बन्द किया जाए।

सरकार नहीं मानी तो विधायक और मंत्रियों का घेराव करेंगे 

उम्मीदवारों ने ऐलान किया है कि यदि इस प्रदर्शन के बाद भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया और सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी नहीं की तो फिर कांग्रेस के विधायक एवं कमलनाथ सरकार के मंत्रियों का घेराव शुरू कर देंगे। प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों का कहना है कि कई सालों से हम लगातार पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए तैयारियां कर रहे हैं। हम अपने भविष्य को ऐसे ही चौपट नहीं होने देंगे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!