ग्वालियर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसके चलते सोमवार को ग्वालियर में जेबी मंघाराम बिस्कुट फैक्टरी के प्रबंधक एमएल चौहान (Manager ML Chauhan) सहित तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई।
दूसरी तरफ दतिया में 9 वीं के दस छात्रों की परीक्षा करा रहे सर्वोदय स्कूल (Sarvodaya School) के संचालक डॉ. एमएल कुशवाहा (Dr. ML Kushwaha) को गिरफ्तार किया गया है। गोला का मंदिर स्थित जेबी मंघाराम फैक्टरी (JB Mangaram Factory) में बड़ी संख्या में श्रमिक माल लोड कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने प्रबंधन के खिलाफ 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया।
माधौगंज में सिगरेट, गुटखा और कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान चलाने वाले राजेंद्र चौथवानी और महाराजपुरा थाने ने भिंड रोड पर दुकानदार गोपाल शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दतिया में राजघाट तिराहा स्थित सर्वोदय स्कूल में 9 वीं के दस छात्रों की परीक्षा कराई जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची तो शिकायत सही निकली।
भोपाल समाचार: मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें Click Here