Facebook Messenger App download करके सीक्रेट चैट करें, मैसेज अपने आप गायब हो जाएगा

भारत की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने अपने मैसेंजर एप में सीक्रेट चैटिंग का फीचर उपलब्ध करा दिया है। अब आप बेधड़क अपने मित्र से सीक्रेट चैटिंग कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि आपका मैसेज जैसे ही आपका फ्रेंड पढ़ लेगा, मैसेज गायब हो जाएगा। Telegram ऐप पर पहले से यह फीचर मौजूद है, वहीं वॉट्सऐप के लिए भी जल्द जारी किया जाने वाला है।

Messenger ऐप में भी सीक्रेट चैट का ऑप्शन आ गया है जो मेसेज को गायब कर देता है। हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल साधारण चैट में नहीं हो पाएगा। सीक्रेट मेसेज भेजने के लिए अलग से एक चैट पैनल दिया गया है। यहां हम आपको Messenger के जरिए सीक्रेट मेसेज भेजने का तरीका बताने जा रहे हैं।

फेसबुक मेसेंजर पर ऐसे भेजें गायब होने वाले मेसेज:

सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Messenger ऐप को अपडेट कर लें। 
अब इस ऐप को ओपन करके अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
यहां आपको Secret Conversation ऑप्शन दिखाई देगा।
इसे सिलेक्ट करने के बाद एक चैट पैनल ओपन होगा। 
यहां अपना मेसेज टाइप कर दें।
इसके बाद समय सीमा तय कर दें कि कितने देर बाद आपका मेसेज गायब हो।
आप देखेंगे कि ठीक उतने समय के बाद मेसेज ऑटोमैटिकली गायब हो जाएगा।
Facebook Messenger App download /update करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!