नकाबपोश ने EPS COACHING में आग लगाई और चला गया | GWALIOR NEWS

NEWS ROOM
ग्वालियर। पुलिस थाना बहोड़ापुर क्षेत्र में कोटेश्वर तिराहा स्थित ईपीएस कोचिंग में एक नकाबपोश आया और आग लगा कर चला गया। उसने कोचिंग सेंटर में उस समय आग लगाई जब सेंटर बंद था। सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है परंतु शायद आग लगाने वाले को CCTV कैमरे का पता था इसलिए वह नकाबपोश था।

फोर्ट व्यू कॉलोनी निवासी आशीष पुत्र अजय तिवारी (Ashish Tiwari, son Ajay Tiwari) शिक्षक है और कोटेश्वर तिराहे के पास ईपीएस कोचिंग हैं। वे अपना काम खत्मकर घर चले गए थे। इसके बाद एक नकाबपोश युवक पेट्रोल लेकर आया और कोचिंग के शटर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग का पता उस समय चला जब आस-पास के लोगों ने कोचिंग से धुआ निकलते देखा, तो आशीष तथा पुलिस और दमकल अमले को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल अमला मौके पर पहुंचा और आग पर काबू किया, लेकिन इससे पहले ही कोचिंग में रखी कुर्सी और टेबल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामलादर्ज कर लिया है।

पुलिस ने जब कोचिंग में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि वारदात को अंजाम एक युवक ने दिया है। युवक बाइक से आया और मुंह पर रूमाल का नकाब लगाए हुए था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगजनी करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!