मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंधिया के 6 मंत्रियों को हटाने के लिए चिट्ठी लिखी | MP NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन सभी छह मंत्रियों को हटाने के लिए राज्यपाल महोदय को सिफारिश भेज दी है जो कल कैबिनेट मीटिंग में उपस्थित नहीं थे। यह सभी मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं और अपना इस्तीफा राज्यपाल को भेज चुके हैं। 

दिल्ली में सिंधिया निष्कासित भोपाल में छह मंत्री हटाए 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफा देने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से वेणुगोपाल ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। इधर मध्यप्रदेश में राजभवन में छह मंत्रियों सहित 14 विधायकों का इस्तीफा प्राप्त हो जाने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ में सभी छह मंत्रियों को हटाने के लिए सिफारिश की चिट्ठी राज्यपाल महोदय को भेज दी है। 

सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा का सिलसिला शुरू 

कांग्रेस पार्टी में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में इस्तीफा का सिलसिला शुरू हो गया है। 14 विधायकों के अलावा कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी इस्तीफे दे रहे हैं। सबसे ज्यादा इस्तीफे ग्वालियर चंबल संभाग में हो रहे हैं। फिलहाल नेताओं के इस्तीफे वाले बयान सामने आए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को आधिकारिक तौर पर कोई इस्तीफा नहीं मिला है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!