भोपाल। मध्य प्रदेश में चल रही है राजनीतिक उठापटक में गुरुवार को अगला वैधानिक स्टेप लिया गया। विधानसभा स्पीकर ने उन सभी 19 विधायकों को नोटिस जारी किया है जिन्होंने विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा दिया है।
कांग्रेस विधायकों के इस्तीफों की जांच शुरू
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी 19 विधायकों के इस्तीफे की जांच शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के दौरान विधानसभा अध्यक्ष यह बता लगाएंगे के विधायकों ने बिना किसी दबाव या लालच के इस्तीफा दिया है या फिर उनकी स्वतंत्रता को प्रभावित करके इस्तीफे दिलवाए गए हैं।
अब आगे क्या होगा
यदि विधायकों के इस्तीफे के पीछे किसी भी प्रकार का दबाव या लालच प्रमाणित हुआ तो सभी इस्तीफे निरस्त कर दिए जाएंगे। हालांकि विधायकों के पास विकल्प होगा कि वह फिर से इस्तीफा दे दें। यदि उन्होंने नोटिस के जवाब में विधानसभा अध्यक्ष के सामने उपस्थित होकर सिर्फ इतना सा कहा कि उन्होंने बिना किसी भय यादव आपके स्वेच्छा से इस्तीफा दिया है तो उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा। इसी के साथ कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ जाएगी और फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी।