पहाड़ों पर बर्फबारी हो गई, ठंडी हवाएं ग्वालियर आने वालीं हैं | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। शहरवासियों को अभी लगभग एक पखवाड़े तक ठंड से छुटकारा मिलने वाला नहीं। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार जारी बर्फबारी के चलते तेज ठंडी हवाएं ठंडक पैदा करती रहेंगी, जिससे लोगों की परेशानी कम नहीं होगी। हालांकि अब धूप लगातार निकलेगी, जिससे दोपहर को राहत बनी रहेगी, लेकिन सुबह, शाम और रात को पारा डाउन ही रहेगा। इस दौरान चूंकि वेस्टर्न डिस्टरबेंस कायम है, जिससे बीच-बीच में बादल जरूर अपना प्रभाव बनाएंगे तब दोपहर को भी सर्दी का अहसास कंपा सकता है।

मौसम के जानकारों का कहना है कि अमूमन शहर में फरवरी मास के साथ ही गर्मी का अहसास होने लगता है, लेकिन इस बार उत्तराखंड और हिमाचल में जारी लगातार बर्फबारी शहर पर भारी पड़ रही है। मौसम पूरी तरह से साफ है ऐसे में सर्द हवां आसानी से प्रवेश कर रहीं है, भले ही धूप में चटक आ जाती है, लेकिन छांव में सर्द हवा चैन नहीं लेने देती। 

यही कारण है कि फरवरी का पहला सप्ताह बीतने के बाद भी गर्म कपड़े अपनी जगह बनाए हुए हैं और चार दीवारी के भीतर भी अल सुबह और फिर रात को हीटरों का सहारा भी लेना पड़ रहा है।

इधर मौसम विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि सर्दी विदा होने से पहले फिर झटका देगी। यह परिवर्तन बरसात के रूप में भी हो सकता है। पूर्वी राजस्थान में अब बी एक सिस्टम सक्रिय है, यह कुछ दिन में शहर में प्रभावी हो सकता है। 
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!