ग्वालियर व्यापार मेले के पुलिस पण्डाल में लगी आग | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। ग्वालियर व्यापार मेले में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने वाले पुलिसकर्मियों के पण्डाल में आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पा लिया। घटना ट्रेफिक थाने के पास की होना बताई गई है। वहीं बस स्टेण्ड के पास स्थित एक होटल में आग लग गई जिसे होटल कर्मियों ने दमकल के पहुंचने से पहले काबू में कर लिया। 

मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर व्यापार मेले के गेट नं. 2 के पास पुलिस के टेंट लगे हुए हैं जिनमें बाहर से आए पुलिसकर्मी निवास करते हैं। ट्रेफिक थाने के पास बने पुलिस पण्डाल में अचानक से आग की लपटें उठने लगी। आग लगने की खबर मिलते ही मेले में खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। दमकल अधिकारी देवेन्द्र जखेनिया का कहना है कि समय रहते काबू पाने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। 

उधर बस स्टेण्ड के पास एक होटल में आग लग गई। आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल वाहन मौके पर पहुंचा उससे पहले ही कर्मचारियों ने आग पर नियंत्रण कर लिया।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !