थानेदार ने कांग्रेस नेता को सरेआम गालियां दीं, थाने लाकर पीटा, बेहोश | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। झांसी रोड थाना प्रभारी महेश शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने एक विवाद के दौरान बीच बचाव कर रहे कांग्रेस नेता को सरेआम गालियां दीं और थाने लाकर मारपीट की। थानेदार ने कांग्रेस नेता को इतना भयादोहित किया कि कांग्रेस नेता थाने में ही बेहोश हो गए। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल दाखिल किया गया है। 

झांसी रोड थाना अंतर्गत एक रिश्तेदार के परिवार में आपसी झगड़ा को लेकर सुरेश भास्कर कांग्रेसी नेता थाना झांसी रोड पहुंचे उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की इसी दौरान झांसी रोड थाना प्रभारी ने आकर सुरेश भास्कर को गाली गलौज एवं कालर पकडक़र कमरे में ले जाकर बर्बरता एवं मारपीट की और धमकी दी कि कोई भी नेता बने रहो अगर यहां पर आकर अपने नेतागिरी दिखाई तो आपके ऊपर भी मुकदमा कायम कर दिया जाएगा। 

सुरेश भास्कर बीपी एवं शुगर के पेशेंट होने की वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई और वहां पर बेहोश हो गए। सुरेश भास्कर का कहना है कि मुझे थाना प्रभारी झांसी रोड द्वारा मेरे साथ मारपीट व बर्बरता की गई है इसकी शिकायत मैंने फोन पर प्रदुमन सिंह तोमर ग्वालियर एसपी नवनीत भसीन को दी है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!