शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के ग्राम ब्रम्हथाना से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवक ने भगवान से नाराज होकर मूर्तियां खडिण्त कर दी। इस मामले की शिकायत गांव के ही लोगों ने पुलिस थाना बदरवास में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपी जितेन्द्र पुत्र भरोसा जाटव निवासी ब्रम्हथाना को बीते कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके चलते युवक ने गांव के ही सार्वजनिक मंदिर गोड बाबा के चबूतरे पर प्रसाद चढाया। जब युवक को प्रसाद चढाने के बाद भी आराम नहीं मिला तो युवक गुस्से में गोड बाबा के चबूतरे पर जा पहुंचा।
आरोपी ने गाली गलौच करते हुए भगवान की मूर्ति को खंडिण्त कर दिया। इस मामले की शिकायत गांव के ही कल्याण पुत्र टुंडाराम जाटव उम्र 42 साल निवासी ब्रम्हथाना ने बदरवास थाने में की। पुलिस ने शिकायत पर अरोपी जितेन्द्र के खिलाफ धारा 295 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।