NEET (UG)-2020 की LAST DATE बदली: (ऑफिशल प्रेस रिलीज)

नई दिल्ली। National Eligibility Cum Entrance Test - NEET, 2020 के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 31 दिसंबर, 2019 (11:50 बजे पीएम) थी। इसे अब बढ़ाकर 06 जनवरी, 2020 (11:50 बजे पीएम तक) कर  कर दिया गया है। ऐसा उन इच्छुक उम्मीदवारों के लिए किया गया है जो वेबसाइट पर भारी भीड़ के कारण ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा नहीं कर सके हैं। इस संबंध में प्राप्त अनुरोधों के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। 

NEET (UG)-2020 संशोधित कार्यक्रम निम्नानुसार होगा:

ऑनलाइन आवेदन जमा करना: 
पहले 02.12.2019 से 31.12.2019 (11.50 पीएम तक) 
अब 02.12.2019 से 06.01.2020 (11.50 पीएम तक)
शुल्‍क का सफल अंतिम लेनदेन: 
पहले 02.12.2019 से 01.12.2019 (11.50 पीएम तक)
अब 02.12.2019 से 07.01.2020 (11.50 पीएम तक)
ऑनलाइन आवेदन पत्र में विवरणों में सुधार की तिथि 
15.01.2020 से 31.01.2020 तक (11.50 बजे पीएम तक)। कोई परिवर्तन नहीं।

कश्मीर, और करगिल के उम्मीदवारों के लिए विशेष निर्देश

उपरोक्त के अलावा कश्मीर घाटी, लेह और कारगिल में उम्मीदवार एनटीए द्वारा निर्धारित किए गए नोडल केंद्रों पर ऑफ़लाइन आवेदन पत्र भी जमा कर सकते हैं। ऑफ़लाइन आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया और नोडल केंद्रों के बारे में उम्मीदवार एनटीए  वेबसाइट: https://ntaneet.nic.in पर उपलब्ध सार्वजनिक सूचना दिनांक 15 दिसंबर/17 दिसंबर 2019 को देखें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र और शुल्क भुगतान के संबंध में किसी भी प्रश्न के मामले में आवेदक एनटीए हेल्पडेस्क (0120-6895200) पर हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं। नवीनतम जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट https://ntaneet.nic.in  देख सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!