भोपाल। मध्य प्रदेश के सहकारिता विभाग में महिला अधिकारी के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। विभागीय जांच में पाया गया है कि असिस्टेंट कमिश्नर रैंक की महिला अधिकारी का डिप्टी रजिस्ट्रार राजेश खत्री द्वारा यौन उत्पीड़न किया गया। राजेश खत्री को सस्पेंड कर दिया गया है।
मध्यप्रदेश शासन की ओर से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज में बताया गया है कि राज्य शासन ने इंदौर के उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं राजेश खत्री को यौन उत्पीड़न की शिकायत पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय सहकारिता आयुक्त भोपाल रहेगा।
असिस्टेंट कमिश्नर ने की थी शिकायत
बताया गया है कि उप पंजीयक राजेश खत्री की शिकायत सहकारिता विभाग की ही असिस्टेंट कमिश्नर पद पर कार्यरत एक महिला अधिकारी ने की थी। इस शिकायत की विभागीय जांच कराई गई। जांच में शिकायत सही पाई गई।