मकर संक्रांति की छुट्टी की घोषणा | BHOPAL GOVT LOCAL HOLIDAY

Bhopal Samachar
भोपाल। मध्य प्रदेश के सामान्य प्रशासन विभाग ने राजधानी भोपाल के लिए मकर संक्रांति सहित कुल 4 स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी है। मकर संक्रांति को लेकर इस बार सरकारी महकमे में भ्रांति की स्थिति थी। हर वर्ष मकर संक्रांति 14 जनवरी को होती है परंतु इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार या 15 जनवरी को मनाई जा रही है। 

विकास मिश्रा उपसचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिनांक 13 जनवरी 2020 को जारी घोषणा के अनुसार मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश 15 जनवरी को होगा। इसके अलावा गणेश चतुर्थी का अवकाश शनिवार दिनांक 22 अगस्त 2020 को, दीपावली (दक्षिण भारतीय) का अवकाश शुक्रवार दिनांक 13 नवंबर 2020 को एवं भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस गुरुवार दिनांक 3 दिसंबर 2020 को घोषित किया गया है। 

मकर संक्रांति का अवकाश पूरे मध्यप्रदेश में प्रभावी होगा इसी प्रकार गणेश चतुर्थी एवं दक्षिण भारत की दीपावली का अवकाश भी पूरे मध्यप्रदेश के लिए है (जहां इस अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किए जाते हैं) परंतु भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस लोकल भोपाल के लिए है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!