भारत का एक स्कूल जिसमें 55000 बच्चे पढ़ते हैं, क्या नाम है, कहां स्थित है | GK IN HINDI

सन 2004 तक दुनिया के सबसे बड़े स्कूल का रिकॉर्ड फिलिपीन्स के मनीला स्थित रिजाल हाई स्कूल के नाम दर्ज था। इस स्कूल में करीब 20,000 स्टूडेंट्स पढ़ते थे। 2005 में भारत के एक स्कूल ने फिलीपींस से यह रिकॉर्ड छीन लिया। भारत के इस स्कूल में 2005 में 29000 से ज्यादा स्टूडेंट्स थे। 2019 में इस स्कूल में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 55000 पार कर गई। इस स्कूल में कुल 1000 क्लासरूम है और 4500 से ज्यादा कर्मचारी। आइए जानते हैं दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत के किस शहर में स्थित है। विश्व के सबसे बड़े स्कूल का नाम क्या है। इस स्कूल की स्थापना किसने की थी और इस स्कूल की शुरुआती लागत कितनी थी।

यदि आप भारतीय हैं तो गर्व से कह सकते हैं कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल आपके देश में स्थित है। यदि आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो सीना तान करके सकते हैं कि विश्व का सबसे बड़ा स्कूल आपके उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित है। इस स्कूल का नाम है सिटी मोंटसरी स्कूल। 2019 में इस स्कूल में करीब 55000 से ज्यादा बच्चों ने एडमिशन लिया। इससे ज्यादा बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जा सका क्योंकि स्कूल के पास क्लासरूम नहीं थे। लखनऊ शहर में इस स्कूल के 18 कैंपस है जिनमें 4500 कर्मचारी काम करते हैं। 2500 से ज्यादा टीचर है और 1000 से ज्यादा क्लासरूम।

सिटी मांटेसरी स्कूल की स्थापना कब और किसने की


इस स्कूल की शुरुआत साल 1959 में 5 बच्चों के साथ हुई थी। उस वक्त 300 रुपए की लागत के साथ शुरू किया गया था और आज इस स्कूल का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है। इस स्कूल की स्थापना डॉ जगदीश गांधी और डॉ भारती गांधी द्वारा की गई थी। अब ये स्कूल आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है।

सिटी मांटेसरी स्कूल के नाम विश्व का सबसे बड़ा स्कूल का रिकॉर्ड कब दर्ज हुआ


साल 2005 में ही इस स्कूल ने 29,212 छात्रों के साथ रिकॉर्ड बना लिया था। इससे पहले तक ये रिकॉर्ड फिलिपीन्स के मनीला स्थित रिजाल हाई स्कूल के नाम था जिसमें 19,738 छात्र थे। इस स्कूल में 2,500 शिक्षक है 3,700 कंप्यूटर और 1,000 क्लासरूम है। स्कूल को यूनेस्को से भी पीस एजुकेशन का अवार्ड मिल चुका है। यह एक प्राइवेट स्कूल है जिसमें स्टूडेंट को मोटी फीस चुकानी पड़ती है।
current affairs in hindi, gk question in hindi, current affairs 2019 in hindi, current affairs 2018 in hindi, today current affairs in hindi, general knowledge in hindi, gk ke question, gktoday in hindi, gk question answer in hindi,

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!