भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों के 15000 पद रिक्त हैं जिनकी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके आए उम्मीदवारों की संख्या 43000 से ज्यादा है। बावजूद इसके मध्यप्रदेश में 2252 पद रिक्त रह जाएंगे क्योंकि इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों की संख्या काफी कम है।
मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद शिक्षा विभाग ने बढ़ती की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए डेट चार्ट घोषित कर दिया है। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए निकाली गई विषयवार भर्ती में 4 विषय ऐसे हैं जिनके लिए पदों की संख्या के बराबर योग्य उम्मीदवार नहीं मिल सके हैं। इनसे उच्च माध्यमिक शिक्षकों के सभी खाली पद नहीं भर सकेंगे। इसमें इंग्लिश, मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय शामिल हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक के लिए 15000 पद हैं, लेकिन सिर्फ इन चार विषयों में योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने से 2252 पद खाली रह जाए जाएंगे, इसलिए 12,748 शिक्षकों के पदों पर ही उम्मीदवारों की नियुक्ति हो सकेगी, क्योंकि इनमें खाली पदों की तुलना में योग्य उम्मीदवारों की संख्या अधिक है।
- इंग्लिश में रिक्त पदों की संख्या 2827 पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की संख्या 2106
- मैथ्स में रिक्त पदों की संख्या 1800 पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की संख्या 875
- फिजिक्स में रिक्त पदों की संख्या 1001 पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की संख्या 516
- केमिस्ट्री में रिक्त पदों की संख्या 700 पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों की संख्या 579
- इस तरह इंग्लिश में 721, मैथ्स में 925, फिजिक्स में 485 और केमिस्ट्री में 121 पद खाली रह जाएंगे।चारों विषयों के मिलाकर 2252 पद रह जाएंगे खाली।