22 जनवरी को महिला स्पेशल भोपाल उत्सव मेला: एक्टिविटी होंगी, अवार्ड मिलेंगे | BHOPAL NEWS

भोपाल। भोपाल उत्सव मेले की आयोजन समिति दिनांक 22 जनवरी 2020 को पिंक-डे मनाने जा रही है। इस अवसर पर दोपहर 1:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मेले में केवल महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा। पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

भोपाल उत्सव मेला के आयोजकों की ओर से बताया गया कि कलियासोत मैदान पर चल रहे भोपाल उत्सव मेले में 22 जनवरी को पिंक-डे मनाया जाएगा। मेले में दोपहर एक से शाम 6 बजे तक सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा। महिलाएं अपने साथ 10 साल तक के बच्चों को साथ लेकर आ सकती हैं। इस दिन महिलाओं के मनोरंजन के लिए विशेष आयोजन किए जाएंगे। इनमें डांस कॉम्पटीशन, तंबोला, ट्रेडीशनल रैंप वॉक व फन एक्टिविटीज शामिल हैं। 

इनमें विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। मेहंदी स्टॉल के साथ ही परिवार परामर्श केंद्र में विधिक सहायता व फिजियोथैरेपी की व्यवस्था भी रहेगी। समिति के राजेश जैन ने बताया कि पिंक-डे पर महिलाओं व बच्चों को झूलों के शुल्क में 50% की रियायत दी जाएगी। विभिन्न स्टालों पर भी खरीदी में विशेष छूट रहेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });