इस महीने 14 दिन BANK बंद रहेंगे, BANK HOLIDAYS LIST 2020 यहां देखें

Bhopal Samachar
ग्वालियर। नया साल 2020 आज चुका है। उत्साह, उमंग, संकल्प और बधाई हो का सिलसिला जारी है। लोग आने वाले पूरे साल की प्लानिंग कर रहे हैं। इसी प्लानिंग के बीच हम आपको बताना चाहते हैं कि 2020 के जनवरी महीने में 31 में से 14 दिन आपका बैंक बंद रहेगा। 

जनवरी 2020 में बैंकों की लंबी छुट्टियां हैं। भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक पूरे जनवरी में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे। इन दिनों बैंकों का कामकाज बंद रहेगा। इसमें सरकारी और निजी बैंक दोनों की छुट्टियां शामिल हैं। 10 छुट्टियां, महीने के 2-4 शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद रहेगा। मतलब कुल मिलाकर 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसमें चार रविवार शामिल हैं। 

जनवरी में 10 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इन 10 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियों के साथ महीने का दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2020 के लिए बैंक हॉलीडे 2020 कैलेंडर जारी कर दिया है। 
अपने क्षेत्र के बैंक हॉलिडे पता करने के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!