जबलपुर। संशहर में छह दिसंबर और पिपरिया की सूचना के बीच जारी हाई अलर्ट के बीच एसपी शुक्रवार सुबह सात बजे पुलिस लाइन में पुलिस बल को ब्रीफ कर रहे थे। वे जवानों को ड्यटी प्वाइंट के बार में समझा रहे थे। ब्रीफ समाप्त होने के बाद एसपी अमित सिंह ने जवानों से कहा, कोई परेशानी हो तो सामने आकर नि:संकोच बताएं। इस पर एमटी शाखा का जवान लडखड़़ाते कदमों से उनके सामने पहुंचा।
सैल्यूट करते हुए कहा- हम ड्यूटी तो पूरी मुस्तैदी से करते हैं, पर इनाम नहीं मिलता। जवान को लडखड़़ाता देख एसपी को माजरा समझने में देर नहीं लगी। नाराजगी जाहिर करते हुए पूछा आप शराब पीकर आए हो क्या? फिर खुद ही उसके करीब पहुंच गए। शराब की दुर्गंध आने पर उसका तत्काल मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए। एमटी शाखा के जवान को निलंबित कर दिया।
एसपी ने कहा, ड्यूटी मतलतब? ये शराब पीकर यहां कैसे आया? उन्होंने सूबेदार से कहा, उसकी ड्यूटी वाहन चलाने में लगाई तो कार्रवाई करूंगा। इसके बाद बल को ब्रीफ कर शहर के विभिन्न ड्यटी प्वाइंट के लिए रवाना किया
एसपी ने कहा, ड्यूटी मतलतब? ये शराब पीकर यहां कैसे आया? उन्होंने सूबेदार से कहा, उसकी ड्यूटी वाहन चलाने में लगाई तो कार्रवाई करूंगा। इसके बाद बल को ब्रीफ कर शहर के विभिन्न ड्यटी प्वाइंट के लिए रवाना किया