PEB चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग तय समय पर होगी: मुख्यमंत्री कमलनाथ | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा से बड़ी खबर आ रही है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा आयोजित उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा और माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में चयनित हुए शिक्षकों की काउंसलिंग के समय पर होगी। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक प्रश्न के उत्तर में दी। 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में कहा कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की ओर से उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 और माध्यमिक शिक्षक वर्ग 2 की ऑनलाइन परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और काउंसिंलिंग की प्रक्रिया नियत समय में पूरी कर ली जाएगी। कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के प्रश्न के लिखित उत्तर में ये जानकारी दे रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परीक्षाएं फरवरी और मार्च 2019 में आयोजित की गई थीं और इसके नतीजे अगस्त और अक्टूबर माह में घोषित किए गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि पात्रता परीक्षा उच्‍च माध्‍यमिक शिक्षक के 17 हजार रिक्‍त पद और माध्‍यमिक शिक्षक के 5670 रिक्‍त पदों की पूर्ति के संबंध में आयोजित की गई थी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !