मेधावी छात्र को एडमिशन डेट निकल जाने के बाद भी प्रवेश दिलाया जा सकता है: सुप्रीम कोर्ट | NATIONAL NEWS

नई दिल्ली। यदि कोई मेधावी छात्र निर्धारित समय अवधि के भीतर न्याय की प्रत्याशा में कोर्ट तक आ जाता है और कार्रवाई के दौरान एडमिशन की डेट निकल जाती है फिर भी ऐसे मेधावी छात्रों को एडमिशन दिलाया जा सकता है। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे छात्र के लिए सीटों की संख्या बढ़ाई जा सकती है या फिर मेरिट लिस्ट में जो सबसे अंतिम दर्ज छात्र है उसका एडमिशन निरस्त करके मेधावी छात्र को सीट उपलब्ध कराई जा सकती है। यदि मेधावी छात्र मांग करें कि उसे अगले सत्र में एडमिशन दिया जाए तो मैनेजमेंट कोटे से उसे एडमिशन चलाया जा सकता है। यह कोर्ट की जिम्मेदारी है कि वह छात्र को पूरा न्याय दे। मुआवजा के साथ छात्र को एडमिशन भी लाना चाहिए।

जस्टिस अरुण मिश्रा, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस बीआर गवई की पीठ ने एमबीबीएस में प्रवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट के ही दो विरोधाभासी फैसलों का निपटारा करते हुए आदेश दिया। बेंच ने कहा, अगर किसी मेधावी छात्र को बिना उसकी गलती दाखिला देने से इनकार किया जाता है और वह समय पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है तो उसे उचित राहत न देना न्याय को नकाराने जैसा होगा।

पीठ ने 2014 के उस फैसले को दरकिनार कर दिया जिसमें कहा गया कि ऐसे छात्र को राहत के तौर पर सिर्फ मुआवजा दिया जा सकता है। पीठ ने कहा कि यह सही न्याय नहीं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। किसी मेधावी छात्र के लिए मेडिकल कोर्स में दाखिला लेना उसकी जिंदगी का अहम मोड़ है।

ऐसे में बिना उसकी गलती के दाखिला नहीं देना उसके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। मुआवजा अतिरिक्त उपाय जरूर हो सकता है लेकिन यह उचित उपाय नहीं हो सकता है।

इन सवालों का करना था निपटारा

पीठ को इस सवाल का निपटारा करना था कि अगर कोई मेधावी छात्र बिना देरी कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल करता है तो कट ऑफ की तारीख निकलने के बाद क्या उसे दाखिला देने से इनकार किया जा सकता है और क्या ऐसे छात्रों के लिए महज मुआवजा ही एकमात्र विकल्प है?

पहले दो अलग-अलग दिए गए थे फैसले

2012 में कोर्ट ने कहा था कि कट ऑफ तारीख निकलने के बाद अपवाद के तौर पर छात्र को दाखिला देने का निर्देश दिया जा सकता है। वर्ष 2014 में कोर्ट ने कहा कि छात्र को महज मुआवजा दिया जा सकता है। एडमिशन नहीं दिया जा सकता।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!