रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर के यहां दो करोड़ की संपत्ति मिली, जांच जारी: लोकायुक्त पुलिस | MP NEWS

रीवा। लोकायुक्त पुलिस का कहना है कि ₹1500000 की रिश्वत लेते हुए बुधवार को शहडोल में गिरफ्तार किए गए बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश तिवारी के यहां छानबीन जारी है। लोकायुक्त की टीम को अब तक करीब 2 करोड रुपए की संपत्ति के दस्तावेज मिल गए हैं। 

लोकायुक्त एसपी राजेंद्र वर्मा कहते हैं कि जांच कार्रवाई अभी भी जारी है, ऐसे में अभी और सम्पत्ति सामने आ सकती है। उल्लेखनीय है, सीधी जिले के रहने वाले ठेकेदार भानू प्रकाश कचेर की शिकायत पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने इस समय शहडोल में पदस्थ जूनियर इंजीनियर तिवारी को दस लाख रुपए कैश और पांच लाख का चेक रिश्वत के रूप में लेते पकड़ा था। 

अब तक क्या-क्या मिला 

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि जूनियर इंजीनियर राकेश तिवारी के यहां अब तक रीवा और सतना में आलीशन मकान के साथ ही बैंक बैलेंस, वाहन, बीमा पॉलिसी आदि के दस्तावेज मिले हैं। जांच प्रक्रिया अभी भी जारी है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !