LPG का टैंकर पलटा, दो किलोमीटर का इलाका सील | MP NEWS

सागर। परासिया मोड़ पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात एक बजे एलपीजी से भरा टैंकर (LPG filled tanker) पलट गया। टैंकर के पलटते ही इसका नोजल खुल गया और गैस का रिसाव शुरू हो गया। प्रशासन ने दो किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है। शनिवार दोपहर एक बजे तक बीना रिफाइनरी से आई रेस्क्यू टीम ऑपरेशन में जुटी थी।

हादसा कोहरे के कारण हुआ है। टैंकर के पलटते ही ड्राइवर और क्लीनर कूद गए। उन्होंने घटना की जानकारी कंपनी को दी। इसके बाद कंपनी ने जिला प्रशासन और पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओस और कोहरा होने के कारण गैस खेत में फैल गई है। टैंकर पर दूर से निगाह रखी जा रही है। किसी को भी उसके पास नहीं जाने नहीं दिया जा रहा है। दो किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया है।  

जिला प्रशासन का कहना है कि जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी होगी, गैस का असर कम होगा। फिलहाल, टैंकर से गैस का रिसाव जारी है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है। आसपास के इलाके में माचिस तक नहीं जलाने की मुनादी कराई जा रही है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!