इंदौर में तीन बसों में एक साथ लगी आग | INDORE NEWS

NEWS ROOM
इंदौर। शहर में मूसाखेड़ी के पास शनिवार देर रात तीन बसों में अचानक आग लग जाने से भगदड़ मच गई। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर में रिंग रोड पर मूसाखेड़ी इलाके में एक साथ तीन बसें धू-धूकर जल उठी। 

आग की तेज लपटें उठने के बाद यात्रियों ने बस से उतर कर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक बस में शार्ट सर्किट से आग लग गई और यह आग बस के डीजल टैंक तक पहुंच गई और आग ने विकराल रूप धारण दो अन्य बसों को भी चपेट में ले लिया। मूसाखेड़ी के पास तीन इमली इलाके में हुई दुर्घटना में कमला ट्रैवल्स और सिटीजन ट्रैवल्स की बसों में आग लगी है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू किया। तीनों बसें पूरी तरह से खाक हो चुकी है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है, लेकिन अन्य कारणों के बारे में पड़ताल की जा रही है।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!