INDORE NEWS: शहर के इन क्षेत्रों में अगले 10 दिनाें तक होगी बिजली कटौती, पढ़िए कब-कहां

इंदौर। बिजली के रखरखाव और नई लाइन बिछाने के चलते अगले 10 दिनाें तक शहर के कई क्षेत्र में अलग-अलग समय पर बिजली सप्लाय बाधित रहेगी। इसकी शुरुआत शनिवार को शहर के दक्षिणी हिस्से से हुई। वैसे काम सुबह के वक्त किया जाएगा, ताकि दोपहर होने तक बिजली वापस आ जाए। 

7 दिसंबर : खंडवा रोड, कस्तूरबा ग्राम, शिवधाम, लिंबोदी, मयूर नगर, राम नगर, रिंग रोड, उद्योग नगर में सुबह 8 से 12 बजे तक।
8 दिसंबर : उद्योग नगर, पालदा, तीन इमली में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक।
9 दिसंबर : विष्णुपुरी, मैकेनिक नगर, बीआरटीएस, भंवरकुआं, नायता मुंडला में सुबह 8 से 12 बजे तक।
10 दिसंबर : पीटीएस परिसर, रिंग रोड, कृषि काॅलेज रोड, केसर बाग रोड, स्कीम नंबर 103 में सुबह 8 से 12 बजे तक।
11 दिसंबर : तेजाजी नगर, कस्तूरबा ग्राम, खंडवा रोड, अमितेष नगर, स्कीम नंबर 103 में दोपहर 12 से 2 बजे तक।
12 दिसंबर : चितावद, आनंद नगर, तेजाजी नगर, उद्योग नगर में सुबह 8 से 12 बजे तक।


13 दिसंबर : चोइथराम मंडी, खंडवा रोड, यूनिवर्सिटी कैंपस, भोलाराम उस्ताद मार्ग, ब्रह्मपुरी कॉलोनी में सुबह 8 से 12 बजे तक।
14 दिसंबर : नायता मुंडला, चोइथराम रोड, राजीव प्रतिमा चौराहा पर दोपहर 2 से 5 बजे तक।
15 दिसंबर : शिवधाम, कस्तूरबा ग्राम, तीन इमली, नेमावर रोड पर दोपहर 2 से 5 बजे तक।
16 दिसंबर : माणिक बाग, काटजूू कॉलोनी, त्रिवेणी कॉलोनी, ब्रुकबांड कॉलोनी, बद्रीबाग में सुबह 8 से 12 बजे तक सप्लाय बंद रहेगी।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !