HOSHANGABAD में रेप पीड़िता की पहचान उजागर, नाबालिक लड़की ने सुसाइड कर लिया | MP NEWS

भोपाल। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद से बड़ी खबर आ रही है। यहां बलात्कार से पीड़ित एक लड़की की पहचान सार्वजनिक हो गई। इसके बाद हुई बदनामी से तंग आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। लड़की नाबालिक है। उसने 2 दिन पहले दो युवकों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। लड़की ने सुसाइड नोट में इसका जिक्र किया है। पुलिस सुसाइड नोट छुपाने की कोशिश कर रही है। अरे पीड़िता की पहचान उजागर करने में गलती पुलिस की तरफ से हुई है या किसी और की तरफ से फिलहाल पता नहीं चल पाया है। याद दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग है रेप पीड़िता की पहचान किसी भी सूरत में सार्वजनिक नहीं की जा सकती। ऐसा करने वालों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई होगी।

रिपोर्ट लिखाने के बाद बदनामी हो गई, दुखी लड़की ने सुसाइड कर लिया

रेप पीड़ित ने इस पूरे मामले में कार्रवाई के बाद हुई बदनामी से दुखी होकर अपने घर में फांसी लगा ली। तब उस वक्त घर में कोई भी नहीं था। परिवार के लोग जब शाम को आए तो अंदर का कमरा बंद मिला। खिड़की से देखने पर नाबालिग टीन की छत में लगे पाइप पर लटकी हुई दिखी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग के शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

यह है घटना का विवरण

8 दिसंबर 2016 की रात को महिमा नगर निवासी दो युवक नाबालिग को घर से अपहरण कर अपने साथ ले गए थे। इसके बाद उनमें से एक आरोपी ने महिमा नगर स्थित अपने घर की छत पर ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया था। वहीं दूसरे आरोपी ने अपने साथी की करतूत में उसका सहयोग किया था, जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस में की गई थी। मामले में कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 363, 376 समेत 3-4 पोक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज किया था।

सुसाइड नोट छुपा रही है पुलिस

इस पूरी घटनाक्रम में नाबालिग के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में उसने पूरे मामले में हुई कार्रवाई पर दुख जताया है। सुसाइड नोट में लड़की ने दुष्कर्म और एफआईआर के बाद बदनामी की वजह से आत्महत्या की है। वह इस पूरे मामले के उजागर होने से दुखी थी। हालांकि पुलिस ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है इस पर किसी भी प्रकार का बयान देने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!