चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रही है भोपाल पुलिस: सुरेंद्र नाथ सिंह | BHOPAL NEWS

भोपाल। भोपाल शहर में बढ़ रहे अपराधों पर रोक लगाने एवं जगह जगह बेरिकेड्स लगाकर चेकिंग के नाम पर हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए भाजपा जिला भोपाल के पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कंट्रोल रूम जहांगीराबाद पहुंचकर आईजी, डीआईजी, जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन जहांगीराबाद थाना प्रभारी को सौंपा गया।

श्री सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार में लगातार कानून व्यवस्था बिगड़ रही है। बदमाश खुलेआम लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध कर रहे है। प्रदेश सरकार सो रही है। पुलिस बदमाशों के नाम पर हेलमेट चैकिंग में लगी रहती है और आम जनता को परेशान कर वसूली करती रहती है।

भाजपा नेताओं ने ज्ञापन सौंपा


इस अवसर पर श्री पप्पू विलास, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री नितिन दुबे, श्री पप्पू पारवे, श्री अमित जैन, श्री हर्ष चंदेल, श्री कृष्णा बघेल, श्री संजय मैथिल, श्री राकेश सोनी, श्री करण यादव, श्री रोहित यादव, श्री ओमप्रकाश तिवारी, श्री अमित राठौर, श्री मोहम्मद जब्बार खान, श्री तुषार सेन, श्री नितेश साहू, श्री संजय मैथिल, श्री दयाल सिंह परिहार, श्री पीयूष सिसोदिया, श्री अमित गुप्ता सहित पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!