भोपाल। भोपाल के रास्ते नादेड़-हजरत निजामुद्दीन के बीच विशेष ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 26 दिसंबर से 28 मार्च 2020 तक चलेगी। ट्रेन के चलने से यात्रियों को सहूलियतें होंगी। इस रूट पर चलने वालीं ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति को देखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
नादेड़-हजरत निजामुद्दीन विशेष ट्रेन (02485) प्रत्येक गुरुवार 26 दिसंबर से 26 मार्च 2020 तक नादेड़ से रात 11 बजे चलकर अगले दिन शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे इटारसी, 2.10 बजे भोपाल और तीसरे दिन शनिवार को रात 02.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
हजरत निजामुद्दीन-नादेड़ विशेष ट्रेन (02486) प्रत्येक शनिवार 28 दिसंबर से 28 मार्च 2020 तक तड़के 5.50 बजे हजरत निजामुद्दीन से चलकर उसी दिन शाम 5.10 बजे भोपाल, रात 7.10 बजे इटारसी और दूसरे दिन रविवार सुबह 7 बजे नादेड़ पहुंचेगी।