भोपाल। ऑपरेशन क्लीन भोपाल के तहत RAJDHANI BUILDERS BHOPAL की अवैध कॉलोनी कान्हा सैयां को ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह पूनम सिटी, अयोध्या बायपास के निर्माण को गिरा दिया क्या। नगर निगम का दावा है कि यह सभी अवैध निर्माण थे। यह कार्रवाई माफिया के खिलाफ की गई।
इससे पहले केरवा-भदभदा रोड पर 4 अवैध रेस्तरां ढहा दिए। इनमें नेचर कॉटेज, कंट्री साइड मेडिज, 32 डिग्री नॉर्थ-ईस्ट और मोकाची कैफे शामिल है। कोलार रोड पर घनश्याम सिंह राजपूत का आकांक्षा हाउसिंग सोसायटी की तीन एकड़ जमीन पर बना अवैध कब्जा हटा दिया गया। कुख्यात अपराधी मुख्तार मलिक के अवैध मकान को कुर्क कर लिया।
रविवार से शुरू हुआ ऑपरेशन क्लीन भोपाल
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देश के बाद भोपाल के प्रशासन ने रविवार से ऑपरेशन क्लीन भोपाल की शुरुआत की। सबसे पहले केरवा डैम रोड पर स्थित रसूखदार लोगों के तीन रेस्टोरेंट तोड़े गए। इसके बाद एक ढाबा और अन्य अवैध निर्माण गिराए गए। कहा जा रहा है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ या बयान तेजी से जारी रहेगा।