एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने एक साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान रिवाइज कर दिए हैं। अब 28 दिन वाले पैक के लिए आपको लगभग ₹100 ज्यादा चुकाने होंगे। दोनों ही कंपनियों ने अपने सबसे पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान बंद किए हैं। अब दोनों कंपनियों के पास ऐसा कोई प्लान नहीं है जिसमें डेली 1GB डाटा मिलता हो। दोनों कंपनियों की डेली डाटा लिमिट कम से कम 1.5 जीबी हो गई है।
एयरटेल का सबसे सस्ता नया मासिक प्रीपेड प्लान
कंपनी ने 169 और 199 रुपए वाले ‘मासिक’ प्रीपेड प्लान खत्म करते हुए नया 248 रुपए का पैक लॉन्च किया है। इस प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलेंगे, जबकि इनकी वैधता 28 दिन रहेगी। असीमित कॉलिंग अब सिर्फ नेट कॉल्स (Airtel-to-Airtel) पर होगी, जबकि ऑफ-नेट कॉल्स यानी Airtel-to-other networks (एयरटेल से अन्य पर) के लिए FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) सीमा तय होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस सीमा का खुलासा नहीं किया है।
डेली 1GB डाटा के लिए कोई ऑफर नहीं
नए प्लांस में कोई प्रीपेड पैक नहीं है, जो कि 28 दिनों के लिए हर रोज 1GB डेटा ऑफर करे। रोजाना डेटा बेनेफिट के साथ 248 रुपए वाला कंपनी का यह सबसे सस्ता प्लान होगा। वहीं, जिन्हें अधिक डेटा बैलेंस चाहिए, वे नए 298 रुपए प्लान को भी चुन सकते हैं। इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलेगा और यह पैक पुराने वाले 249 रुपए के प्लान की जगह ले रहा है। फिलहाल एयरटेल के पास कोई नया प्रीपेड प्लान नहीं है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता हो।
वोडाफोन आइडिया का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान
वोडाफोन आइडिया ने भी दोनों पुराने पैक्स वापस लेते हुए कस्टमर्स को नया 249 रुपए वाला पैक ऑफर किया है। नए प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग के साथ ऑफ नेट कॉल्स के लिए 1000 मिनट्स की FUP सीमा होगा। 28 दिनों में रोजाना डेटा पैक्स वाले सेगमेंट में यह कंपनी का सबसे सस्ता पैक बताया जा रहा है।
मौजूदा समय में कंपनी के पास कोई ऐसा प्लान नहीं है, जो महीने या उससे थोड़े कम दिनों तक रोजाना 1GB डेटा ऑफर करता हो। इस कंपनी के जो ग्राहक अधिक डेटा चाहते हैं, वे 299 रुपए के पैक को भी ले सकते हैं, जिसमें रोजाना 2GB डेटा के मिलता है, जबकि 399 रुपए के प्लान में हर रोज 3GB डेटा लिमिट रहती है, जबकि कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स वैसे ही रहते हैं।