ग्वालियर का न्यूनतम पारा 4 डिग्री, सूरज की धूप भी ठंडी हवाओं के सामने फीकी पड़ी | GWALIOR NEWS

ग्वालियर। हिमाचल में हो रही बर्फबारी का शहर के मौसम पर जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है। 48 घंटे से शहर तेज ठंड की चपेट में है। गत 24 घंटे में न्यूनतम पारे में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। मौसम विभाग जिस तरह के संकेत दे रहा है उसके अनुसार पारा और गिरेगा। 

हांलांकि राहत की बात यह है पश्चिमी विक्षोभ खत्म हो जाने से दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन सुबह, शाम और रात हालात बेहद कंपाने वाले होंगे। चूंकि हवा चल रही है और यह एक सप्ताह तक प्रभावी रहेगी, ऐसे में कोहरे की संभावना फिलहाल नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि पांच सालों में न्यूनतम पारा चार दिसम्बर को छह डिग्री सेल्सियस से कम नहीं रहा। बुधवार को यह मात्र 5.8 डिग्री सेल्सियस रह गया। जबकि मंगलवार को यह 6.8 डिग्री सेल्सियस रहा था। सुबह से सूरज तो निकला, लेकिन इसकी किरणों से गर्माहट गायब थी। 

दस बजे के बाद ही ठंड से कुछ राहत मिली। ऐसे में दिनचर्या भी प्रभावित हुई। लोग ठंड के डर से घर से बाहर निकलने की हिमत नहीं जुटा सके। ठंडी हवा भी पांच किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल चली।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !