सीहोर में 3 स्वास्थ्य कर्मचारी सस्पेंड | MP NEWS

Bhopal Samachar
सीहोर। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड बुदनी के उप स्वास्थ्य केन्द्र मछवाय में पदस्थ एम.पी.डब्ल्यू.श्री रवीन्द्र शुक्ला को पदीय दायित्वों के उचित निर्वहन न करने के कारण निलंबित कर इनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निलंबन अवधि के दौरान इनका मुख्यालय सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज रहेगा।

इसी प्रकार नसरूल्लागंज विकासखण्ड के चकल्दी के उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ पर्यवेक्षक श्री गणेशराम इरपाचे को स्थानीय जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध न कराने के कारण निलंबित कर इनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरदानपुर में पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती सुधा यादव को निलंबित कर इनका मुख्यालय सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज नियत किया गया है।

कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा सभी कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है कि वे अपना निर्धारित कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करें अन्यथा प्रशासन किसी भी कड़ी कार्यवाही से पीछे नहीं हटेगा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!