दिल्ली मेट्रो में 1493 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन | delhi metro job

Bhopal Samachar
यदि आप दिल्ली में जॉब सर्च कर रहे हैं। एक ऐसी नौकरी चाहते हैं जो भले ही सरकारी ना लेकिन सरकारी नौकरी की तरह जॉब सिक्योरिटी हो तो आप की तलाश यहां आकर खत्म हो सकती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 1493 रिक्त पदों के लिए रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बता दें कि दिल्ली मेट्रो भर्ती 2019-20 के तहत कुल 1,493 रिक्ति पदों के लिए नाेटिफिकेशन जारी की गई है। 

पदाें का नाम पदाें की संख्या
सहायक प्रबंधक इलेक्ट्रिकल 16
सहायक प्रबंधक / सिग्नल और दूरसंचार 09
सहायक प्रबंधक / सिविल 12
सहायक प्रबंधक / संचालन 09
सहायक प्रबंधक / वास्तुकार 03
सहायक प्रबंधक / यातायात 01
सहायक प्रबंधक / स्टोर 04
सहायक प्रबंधक / वित्त 03
सहायक प्रबंधक / कानूनी 03
जूनियर इंजीनियर (जेई) इलेक्ट्रिकल 26 
जेई इलेक्ट्रॉनिक्स 66 
जेई सिविल 59
जेई पर्यावरण 08
जेई स्टोर 05
अग्नि निरीक्षक 07
वास्तुकार सहायक 04
सहायक प्रोग्रामर 23
कानूनी सहायक 05
ग्राहक संबंध सहायक 386 
लेखा सहायक 48
स्टोर सहायक 08
सहायक / सीसी 03
कार्यालय सहायक 08
आशुलिपिक 09
अनुरक्षक / इलेक्ट्रीशियन 101
अनुरक्षक / इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक 144
अनुरक्षक / फिटर 18
सहायक प्रबंधक / इलेक्ट्रिकल 01
सहायक प्रबंधक / सिग्नल और दूरसंचार 17
सहायक प्रबंधक / आईटी 07
सहायक प्रबंधक / सिविल 73
सहायक प्रबंधक / वित्त 08
जेई इलेक्ट्रिकल 120
जेई इलेक्ट्रॉनिक्स 125
जेई सिविल 139
सहायक प्रोग्रामर 01
वास्तुकार सहायक 10
सहायक / सीसी 03

शैक्षिक योग्यता एवं आवेदन प्रक्रिया :


अनिवार्य शैक्षिक योग्यताएं पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आगे दिया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार अधिसूचना को जरूर पढ़ें। सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें। जान लें किसी प्रकार की त्रुटि हो जाने पर आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा। उम्मीदवार समस्त जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 13 जनवरी 2020 तक  पूरा कर लें।

आधिकारिक वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें।
अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।   
सरकारी नौकरी से संबंधित अन्य विज्ञापनों के लिए यहां क्लिक करें

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!